फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी 15 वर्षीय युवती रक्षा श्रीवास्तव पुत्री स्व विष्णुदयाल व नया कोटा पार्चा निवासी रितेश तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी बीते 24 जून को वोट डालने के चक्कर में फरार हो गये थे व उन्होंने विवाह भी कर लिया लेकिन उनकी मोहब्बत के बीच खाकी का कानून व युवती की उम्र आ गयी। जिसके चलते फिलहाल प्रेमी प्रेमिका पुलिस हिरासत में हैं।
प्रेम जब परवान चढ़ता है तो वह हर रिश्ते नाते जात पात, ऊंच नीच व उम्र के बंधनों को तोड़ देता है। उस दौरान प्रेमियों को सिर्फ और सिर्फ एक दूजे पर मर जाना ही समझ में आता है। बात तकरीबन 6 माह पूर्व की है जब रीतेश तिवारी छपाई कारखाने में काम करता था। वहीं पर छावनी निवासी रक्षा श्रीवास्तव भी मजदूरी करने आया करती थी। धीरे-धीरे दोनो में आपसी बातचीत शुरू हो गयी। बातचीत का सिलसिला ऐसा चला कि दोनो की दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गयी। कई महीने चले दोनो के इस रिश्ते को लोगों ने भांप लिया तो प्रेमी युगलों ने समाज के बंधनों को तोड़कर घर से भागने का तरीका ढूंढ निकाला। 24 जून को जब पूरा शहर मतदान कर रहा था उसी दौरान दोनो घर से मतदान करने की बात कहकर निकल लिये और वहां से युवती ने कानपुर पहुंचकर आर्य समाज के रीति रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया। तकरीबन आठ दिन कानपुर में गु जारने के बाद रीतेश फर्रुखाबाद वापस आ गया। इसकी भनक रक्षा के परिजनों को लग गयी। प्रेमी युगल के फरार होने के किशोरी रक्षा के परिजनों ने 5 जुलाई को फर्रुखाबाद कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि रक्षा घर से 10 हजार रुपये व जेबर लेकर फरार हो गयी है।
इधर पुलिस ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सोमवार को रक्षा व रीतेश को हिरासत में ले लिया। साड़ी पहने रक्षा अपने पति रीतेश के साथ कोतवाली आयी जहां किशोरी के परिजन समझौते पर राजी नहीं हुए। वहीं किशोरी भी अपने मायके न जाने पर अड़ गयी। जिस पर उसकी मां के साथ कोतवाली में ही उसकी नोेकझोंक भी हुई। पुलिस ने रीतेश को हवालात की सलाखों के पीछे डाल दिया और किशोरी रक्षा को महिला थाने भेज दिया। दोनो की दूरी पुलिस भले ही बनाने की कोशिश कर रही हो लेकिन दोनो एक दूसरे से अलग होने के लिए तैयार नहीं है।
रीतेश ने बताया कि रक्षा घर से जेबर व पैसा लेकर नहीं गयी थी। उसके पहचान पत्र में उसकी उम्र 28 वर्ष है। इसके अलावा भी मुख्य चिकित्साधिकारी को उसके बालिग होने के कागजात भेजे गये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी की स्वीकृति के बाद यह बात भी स्पष्ट हो जायेगी कि रक्षा पूरी तरह से बालिग है। फिलहाल अभी दोनो प्रेमीयुगल पुलिस हिरासत में हैं।