अब फसेंगे- स्वच्छ शौचालय निर्माण में किया खेल धांधली, 121 प्रधानों को नोटिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वच्छ शौचालय निर्माण योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार को 2200 रुपये व एपीएल परिवार को 1500 रुपये प्रति शौचालय के हिसाब से निर्माण कराये जाने को प्रधानों को बजट दिया गया था। जिसके अन्तर्गत प्रधानों ने भारी धांधली करते हुए आज तक शौचालयों का निर्माण नहीं कराया व बजट भी खर्च कर लिया गया। जिससे मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने सभी 6 विकासखण्डों 121 ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किये हैं।

स्वच्छ शौचालय निर्माण में प्रधानों द्वारा हीलाहवाली व धांधली की शिकायतें आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने 17 जुलाई को समस्त प्रधानों को नोटिस जारी कर कहा था कि योजनान्तर्गत बनवाये जाने वाले सभी स्वच्छ शौचालयों का निर्माण 7 दिन के अंदर हो जाना चाहिए। जिसकी पूर्ण सूचना भी उपलब्ध करायी जाये। लेकिन प्रधानों द्वारा तो इस धन का पहले ही निकासी कर धांधली कर ली गयी। जिससे शौचालयों का निर्माण कार्य लटक गया। सर्वाधिक शौचालय निर्माण का कार्य विकासखण्ड कमालगंज में नहीं हुआ। कमालगंज के 72 ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किये गये हैं।

सीडीओ ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने विकासखण्ड मोहम्मदाबाद के 14 राजारामपुर मेई, गनेशपुर, गोसरपुर, हमीरखेड़ा, हरकमपुर, हरसिंहपुर साही, जाजपुर बंजारा, कान्हेंपुर, करनपुर, मजरा बांसमई, सिठऊपुर कुर्मी, उखरा, सितवनपुर, सिरोली, सिनौड़ा पृथ्वी ग्रामों के प्रधानों को नोटिस जारी किये गये हैं। विकासखण्ड कायमगंज के 8 हकीकतपुर, जिनौल, त्यौर खास, रुटौल, सिकंदरपुर खास, रसीदपुर, रायपुर पचरौली के प्रधान शामिल हैं।

विकासखण्ड शमशाबाद के 12 अरियारा, बछलइया, बछौना, बरई, रोशनाबाद, रमपुरा, रसीदपुर तराई, भगवानपुर, बेला सराय रजा, भिड़ौर, कुइयां खेड़ा, मुरैनी के प्रधानों को नोटिस जारी किये गये हैं। विकासखण्ड नबावगंज के 7 ग्राम खलवारा, जरहरी, कनासी, पैथान खुर्द बुजुर्ग, सलेमपुर त्यौरी, बरतल, रमापुर दबीर शामिल हैं। विकासखण्ड राजेपुर के 8 ग्राम शेरा खार गौटिया, हमीरपुर सोमवंशी, बहनपुर, हुसैनपुर राजपुर, भावन, राजेपुर रठिउरी, कड़क्का, खन्डौली आदि शामिल हैं।

विकासखण्ड कमालगंज के 72 ग्राम ऊगरपुर, सितौली, सिरोंज, ताजपुर, सरायमेदा, शेरपुर सराय, रजीपुर, राजेपुर टप्पामण्डल, रायपुर, अमानाबाद, अहमदपुर देवरिया, अमिलापुर, चंदनपुर, चौकी महमदपुर, चुनूपुर गढ़िया, देवरान गढ़िया, ईसेपुर, इशापुर, गदनपुर तुर्रा, बंदरखेड़ा, बंथल शाहपुर, बर्ना बुजुर्ग, भूलनपुर चिरपुरा, बीबीपुर, भटपुरा, भोजपुर, भड़ौसा, फतेजपुर, गगनी, हब्बापुर, हैदरपुर, जरारी, कतरौली पट्टी, कमालपुर, करीमगंज, खुदागंज, कोरीखेड़ा, लउआ नगला मानपुर, माडल शंकरपुर, मजमपुर अमलैया, महमदपुर अचला, महरूपुर बीजल, महरूपुर खार, मूसाखिरिया, नगला खैम रैंगाई, नसरतपुर नैगमां, पंजू खिरिया, मकरंद नगर, रानू खेड़ा, दान मण्डी, जीरागौर, बलीपुर, कसांना, करमचंदपुर, कुंदन गनेशपुर, महोई, मोहनपुर दीनार, निनौरा, न्यामतपुर कुरमियान, पत्यौंजा, रामपुर माझगांव, रसीदपुर, रतनपुर, रठिउरा, नगला नीर, रुनी चुरसई, सदरियापुर, शफरुद्दीनपुर, श्रंगीरामपुर, सिंधौली, उसमानगंज के ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किये गये हैं।