शहर में कुछ यूं मना फ्रेंडशिप डे……………….

Uncategorized

फर्रुखाबाद : अगस्त महीने का पहला रविवार यानी फ्रेन्डशिप डे। हालिया कुछ सालो में मित्रता दिवस मनाने का ट्रेंड भारत में भी आया है। कई लोग इसे रविवार को मनाते है, तो स्कूल और कॉलेज में सोमवार को। फ्रेन्डशिप डे का आगाज हालिया कुछ दिनो में एक हप्ते पहले ही जान पडता है। कुछ लोग तो आज के दिन एकांत में बैठकर अपना मैत्री दिवस मनाने में भरोसा रखते हैं। जैसा आप चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं जो जेएनआई के कैमरे में कैद की गयी है। वहीं रंगबिरंगी फ्रेन्डशिप रिबन और गिफ्ट सजाकर दुकानदार मोटी कमाई भी कर लेते है। कई लोगों का फ्रेन्डशिप डे को विरोध है।

दोस्ती की राह मंजिलों का आसान कर देती है। फ्रेन्डशिप-डे ने जंग खा रही दोस्ती में चमक पैदा कर दी। संडे की बंदी का भी बेअसर रही। टीन-एजर्स ने दोस्तों को तोहफा देने के लिए खूब खरीदारी की। स्कूल की बंदी दोस्तों की राह में रोड़े जरूर बनी, क्योंकि युवा जोड़े अपने अंदाज में नहीं मिल सके। घर में छुट्टी की पाबंदी से उन्होंने छिपकर ही फ्रेन्डशिप-डे सेलीब्रेट किया।

फ्रेन्डशिप-डे मनाने के लिए कुछ टीन एजर्स ने जहां एक दिन पहले ही दोस्तों को विश कर लिया, वहीं तमाम जोड़े मार्निग वाक के बहाने अपने साथियों को विश करने से नहीं चूके। इतवार को हाथरस के बाजार बंद होने के कारण भी युवाओं ने दुकानों पर पहुंचकर अपने दोस्तों के लिए तोहफे खरीदे। कुछ जोड़े बाजार जाने के बहाने भी मिले। दोस्ती का पैगाम एक दूसरे को आपस में मेल मिलाप व भाईचारे का संदेश भी देता है, लेकिन अब दोस्ती के मायने बदल गए हैं। फ्रेन्डशिप के मायने अब लड़का-लड़की के प्रेम के रूप में देखा जाता है, जबकि एक अच्छे दोस्त के रूप में दो भाई, दो बहनें, मां-बेटी, बाप-बेटा भी हो सकते हैं। दोस्ती हमें एक-दूसरे के सुख-दुख में शरीक होने का पैगाम भी देती है। विरोध करने से पहले उसके पीछे के तथ्य , भावना को समझना बेहद जरूरी है। मित्रता दिवस सिर्फ युवाओं का नही बल्की पारिवारिक भी है। मां-बेटा, पिता-पुत्री, भाई-बहन सब एक दुसरे के मित्र है।

रविवार को प्रात: से ही शहर में युवाओ में उत्साह देखा गया। शहर क्षेत्र के कई चर्चित स्थानों पर युवक युवतियां एकांत की तलाश करते नजर आये। टाउनहाल पर बने पार्क में कई जोड़े अपने_अपने तरीके से फ्रेंडशिप मनाते रहे। कुछ ने एकांत तलाशा तो कुछ ने दोस्तों के साथ रिबन बांधकर मैत्री दिवस मनाया।