छोटे लोहिया की जयंती: चौक की पटिया पर केवल फोटो सेशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 80 वीं जयंती पर कार्यक्रम खाना पूरी बन कर रहा गया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में जनेश्वर मिश्र की फोटो तक नहीं मिल पाई। मीडिया में फजीहत से बचने के लिए कार्यक्रम को जल्द ही ख़त्म कर प्रेस नोट जारी कर दिया गया। लखनऊ में जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर जिला व् महानगर अध्यक्ष और महासचिव को कार्यक्रम के लिए लखनऊ गये हैं।   जिला कार्यालय में कार्यक्रम की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव और राजीव शाक्य को सौंपी गयी थी। कार्यक्रम में अव्यवस्था की स्थिति यह रही कि न जनेश्वर जी की फोटो मिली और न वरिष्ठ नेता ही आये।

महानगर समाजवादी पार्टी के  पूर्व अध्यक्ष चांद मोहम्मद खां के नेतृत्व में कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने चौक पर एकत्रित होकर जनेश्वर मिश्रा के 80वां जन्मदिन के नाम पर मीडिया के सामने फोटो सेशन जरूर किया। ।
विदित है कि कभी इसी चौक की पटिया व बंगाली होटल पर बैठकर डा0 लोहिया को चुनाव जिताने की चर्चा किया करते थे। चौक की इसी पटिया पर आज सपाइयों ने जनेश्वर मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी यादों को ताजा किया।

पूर्व अध्यक्ष चांद खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनेश्वर मिश्रा ने ही राह दिखाने का काम किया था। इसी का परिणाम है आज मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अखिलेश यादव बैठे हैं। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

सतीश यादव, सौरभ अग्रवाल, तारिक अंसारी, विक्रांत अवस्थी, रवी पाण्डेय, भप्पी गुप्ता, रंजीत चक, विकास गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।