लोधी क्षत्रिय राजपूत सम्मान समारोह में नाम न बोलने पर नोकझोंक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित किये गये लोधी क्षत्रिय राजपूत सभा के सम्मान समारोह में पहले नाम न बोलने को लेकर जमकर नोकझोंक हो गयी। युवक ने संचालक के खिलाफ अपशब्द भी कह दिये।

लोधी क्षत्रिय राजपूत समाज की तरफ से नव नियुक्त सभासद व समाज की छात्र-छात्राओं जो हाईस्कूल व इंटर में अच्छे अंकों से पास हुए थे के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। छात्र – छात्राओं व सभासदों को सम्मानित करने का कार्य तकरीबन खत्म हो चुका था। सभी आये हुए अतिथि भोजन इत्यादि करने में व्यस्त थे। तभी अचानक संतोष नामक युवक तेजी से चिल्लाने लगा और उसने संचालन कर रहे ईश्वरदयाल राजपूत पर अपना नाम न बोलने को लेकर बबाल खड़ा कर दिया। शोर शराबा देख वहां बैठे पूर्व सभासद श्यामसुन्दर बीच में आ गये तो पूर्व सभासद व संतोष का आपस में विवाद शुरू हो गया। युवक ने आरोप लगाया कि संचालक ने उसका नाम मंच से नहीं पुकारा। इस बात से खिसियाये आयोजक ने संचालन कर रहे ईश्वरदयाल के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया। शोर शराबा होते देख वहां भीड़ लग गयी। बाद में लोगों ने मामले को शांत कर युवक को टरका दिया।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि संतोष का नाम पहले लिया गया था। लेकिन उस समय संतोष हाल में मौजूद नहीं थे। जब तक संतोष लौटकर आये तब तक कार्यक्रम खत्म हो चुका था। संतोष का आरोप बिलकुल गलत है। आयोजकों ने उसे नशे में धुत्त भी होने का आरोप लगाया।