बाजार से लौट रहीं युवतियों से बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूटी

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से लूट व चोरियों की बाढ़ जैसी आ गयी है। लुटेरे खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पुलिस किसी भी लुटेरे को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार को शाम 6 बजे मोहम्मदाबाद बाजार से जरूरत का सामान खरीदकर अपने घर की तरफ जा रहीं तीन युवतियों से बाइक सवार लुटेरों ने गले की चेन लूटकर फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद के मोहल्ला गंगा नगर निवासी मनीराम की पुत्री अपनी दो बहनों गीता व नीरज के साथ मोहम्मदाबाद से बाजार करके वापस लौट रहीं थी। प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र मोहम्मदाबाद के पास में दो लाल रंग की पल्सर पर सवार युवक उनके आगे गाड़ी लेकर चलने लगे। बाद में एक युवक उतर कर लड़कियों के आगे चल दिया। जैसे ही युवतियां उसके पास आयीं लुटेरे ने तमंचे से धमकाकर रंजना के गले में लगी चेन तोड़ ली। रंजना के पिता मनीराम ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर दी है।
वहीं मोहम्मदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र में पीएसी बल भी तैनात है। आये दिन होने वाली लूट व चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। लुटेरे खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर वकील अहमद के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी थी। जिसमें किसी पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी है। ऐसी ही न जाने कितनी लूट व चोरी की घटनायें हो जाती हैं जिनका आज तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं कर पाया है। जिससे लुटेरों के हौसले बढ़े हुए हैं।