नाला मच्छरट्टा पर युवकों में गाली गलौज के बाद चलीं गोलियां, बंदूक सहित दो हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला मच्छरट्टा-कटरा बू अली खां निवासी दो युवकों में आपसी विवाद को लेकर गोलियां चल गयीं। जिसमें पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक सहित दोनो पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक कटरा बू अली खां निवासी प्रापर्टी डीलर सुरेश शुक्ला व जरदोजी व्यापारी अख्तर में अपने पुत्रों  को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसमें कई राउंड फायरिंग की गयी। जरदोजी कारीगर अख्तार के पुत्र आदिल ने बताया कि वह बीते तीन दिन पूर्व रोजे के लिए फल लेने जा रहा था। तभी सुरेश शुक्ला के नाती दीपक शुक्ला ने मुझे टोका और मेरे साथ गाली गलौज कर दी। जिस पर मैने भी उसे गाली दे दी। तभी दीपक का मामा भी आ गया और उसने और दीपक ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर दी। आदिल का आरोप है कि सुरेश के परिजनों ने उसके घर पर चढ़कर कई राउंड फायर किये।

वहीं सुरेश शुक्ला ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिलने पर आदिल के पिता अख्तर तकरीबन दो दर्जन लोगों को लेकर सुरेश शुक्ला के घर पर पहुंचे और उन्होंने तीन बार सुरेश पर बंदूक तान दी। लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर दिया।

सूचना मिलने पर घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज संतोष भारद्धाज मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुरेश शुक्ला व आदिल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अख्तर की दोनाली लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे में ले ली। घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज संतोष भारद्धाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।