चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़ हजारों उड़ाये, व्यापारियों ने जाम लगाकर कोतवाली घेरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के सेठगली स्थित दो दुकानों से चोरों ने शटर तोड़कर हजारों की नगदी उड़ा दी। गुस्साये व्यापार मण्डल के नेताओं ने कोतवाली में घेराव कर दिया।

सेठगली में अनिल रेडीमेड व अग्रवाल साड़ी सेन्टर को चोरों ने बीती रात निशाना बना लिया। अनिल रेडीमेड के प्रोपराइटर अनिल कपूर ने बताया कि मैने 9 बजे अपनी दुकान बंद की थी। सुबह साढ़े 6 बजे पड़ोसी दुकानदार से फोन पर सूचना मिली कि तुम्हारी दुकान में चोरी हो गयी। अनिल ने आकर देखा तो दुकान का शटर चोरों ने जेक द्वारा उचकाकर गुल्लक में रखी 50 हजार रुपये की नगदी व पांच चांदी के सिक्के उड़ा दियै। वहीं दूसरी घटना अग्रवाल साड़ी सेन्टर पर चोरों ने अंजाम दिया। उसकी दुकान में भी चोरों ने वही तरीका ईजाद किया। जेक द्वारा शटर उचकाकर दुकान में घुस गये और उसमें रखी गुल्लक तोड़कर 20 हजार रुपये नगद व एक चांदी का सिक्का गायब कर दिये।वहीं लालगेट स्थित एक दुकान का भी चोरों ने शटर तोड़कर सामान इत्यादि गायब कर दिये। सूचना पर व्यापारी नेताओ के नेतृत्व में दुकानदारों ने नेहरू रोड पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे तो उनकी व्यापारियों से नोकझोंक भी हो गयी। इसके बाद व्यापारी एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंच गये।

व्यापारी नेता अरुण प्रकार तिवारी ददुआ, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा मल्लू के नेतृत्व में तकरीबन दो दर्जन दुकानदारों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। काफी बातचीत के बाद दुकानदारों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।