शमशाबाद के काशिमपुर तराई में बना तटबंध कटा, पलायन

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): गंगा में बाढ़ के चलते शमशाबाद के ग्राम काशिमपुर तराई में सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया घटिया तटबंध कटने लगा है। भयभीत ग्रामीणों ने गांव से पलायन शुरू कर दिया है। क्षेत्र के लगभग एक दर्जन ग्रामों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

विकासखण्ड शमशाबाद के ग्राम काशिमपुर तराई में हाल ही में सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से सुरक्षा के लिए तटबंध का निर्माण कराया गया था। गंगा में बाढ़ के शुरूआती दौर में ही तटबंध कटने लगा है। इसमें प्रयुक्त घटिया बोरियां फटने लगीं हैं व उनमें भरी बालू बिखर गयी है। बाढ़ की विभीषिका व तटबंध की दुर्दशा देखकर ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने गांव का कटान निश्चित मानकर अपने घरों से सामान हटाने के अतिरिक्त पक्के मकानों की ईंटें तक उखाड़ना शुरू कर दी हैं। काफी ग्रामीण गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन कर गये हैं।

पिछली बरसात में बाढ़ की भेंट चढ़ चुके ग्राम सादौं सराय/ समैचीपुर के शेष बचे ग्रामीण भी अब पलायन करने लगे हैं। क्षेत्र के हरसिंहपुर तराई, लोधीपुर, फतेहपुर, बेहटा बल्लू आदि दर्जनों ग्रामों पर बाढ़ का खतरा मंढ़रा रहा है।