फर्रुखाबाद: प्राथमिक विद्यालयों के कार्यरत विज्ञान प्रधानाध्यापकों का समायोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में किये जाने तथा सहायक शिक्षकों का समायोजन अन्यत्र प्राथमिक विद्यालयों में होने से जनपद के दो प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर अगू व सलेमपुर शिक्षक विहीन हो गये हैं।
कायमगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर अगू में अध्ययनरत 207 छात्रों पर प्रधानाध्यापक विद्याराम एवं सहायक अध्यापक पीयूष अग्रवाल तैनात थे। प्रधानाध्यापक के विज्ञान वर्ग होने पर उनका समायोजन राजेपुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुबेरपुर कुड़रा में किये जाने तथा दूसरे सहायक अध्यापक पीयूष अग्रवाल का समायोजन सहायक अध्यापक पद पर दूसरे प्राथमिक विद्यालय नगला धौकल (कायमगंज) में किये जाने तथा प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर अगू में किसी अन्य शिक्षक का समायोजन न किये जाने से विद्यालय शिक्षकविहीन हो गया है। इस विद्यालय के छात्र अब शिक्षामित्रों के भरोसे हैं। जबकि प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर अगू में एक प्रधानाध्यापक व तीन सहायक अध्यापकों सहित चार शिक्षकों के पद सृजित हैं।
नबावगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में अध्ययनरत 163 छात्रों पर तैनात दो शिक्षकों में से प्रधानाध्यापक छविनाथ सिंह के विज्ञान वर्ग होने पर उनका समायोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला लाहौरी में किये जाने तथा दूसरे सहायक अध्यापक नरेन्द्र प्रकाश का समायोजन दूसरे विकासखण्ड मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय पट्टी खुर्द में हो जाने व अन्य शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में समायोजित न करने से विद्यालय शिक्षकविहीन हो गया है।