केंद्रीय कारागार से अग्रवाल सभा भवन तक खूब बंधी राखी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन का त्यौहार खूब हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया| केंद्रीय कारागार में राखी बंधने के लिए लम्बी लाइन लगी तो अग्रवाल सभा भवन में मनोज अग्रवाल की मुह बोली बहनों ने मनोज और वत्सला की कलाई भर दी| गाँव देहात के लोगो ने आस्था को बल दिया| गंगा स्नान करने के लिए दूर दराज से आकर गंगा में डुबकी लगायी| नवदिया फतेहगढ़ में परंपरागत दंगल का आयोजन हुआ| नन्हे मुन्ने बच्चो ने राखी बांध इस त्यौहार का खूब आनंद उठाया| एक नजर तस्वीरो के माध्यम से फर्रुखाबाद जिले की राखी-