फर्रुखाबाद: विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम दहेलिया के ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे हटाने की मांग की है। सदस्यों ने मनरेगा, छात्रवृत्ति, इंदिरा आवास इत्यादि में भारी घोटाला किये जाने का आरोप प्रधान पर लगाये हैं।
दहेलिया निवासी लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों सहित ग्राम पंचायत सदस्य सुनील कुमार, नरबीर सिंह, जगदेवी, समोसादेवी, ज्ञानेश कुमार, मायादेवी, कान्तीदेवी, प्रभाकर, शिवशरन, हरपाल आदि ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान दमयंती सिंह को अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाये जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों के लिए कभी भी खुली बैठक नहीं बुलायी गयी। कार्य योजना बनाते समय किसी भी सदस्य को बुलाया नहीं गया और सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा लगाकर कार्य योजना तैयार कर लेती है। मनरेगा में कई अपात्र व्यक्तियों एवं सुविधा सम्पन्न व्यक्तियों के जाबकार्ड बनवाकर फर्जी फर्जी हाजिरी दर्शाकर भुगतान करा लेती है। मनरेगा के तहत निर्माण कार्यों की अधिक कीमत दिखाकर बचा हुआ शेष धन स्वयं ले लेती है और पूरा धन विकास कार्य में नहीं लगाती है। ग्राम सभा में निर्मित खड़ंजा जो तन्नू पंडित के मकान से सुखलाल पण्डित के यहां तक बना है, के लिए मंगाई गई ईंटें पूरी न लगाकर शेष लगभग पांच हजार ईंटें अपने निवास कैण्ट फतेहगढ़ ले गयी।
प्रधान द्वारा इंदिरा आवास आवंटन में अपात्रों एवं सुविधा सम्पन्न व्यक्तियों को सुविधा शुल्क लेकर आवास आवंटित किये गये हैं। कई व्यक्तियों के आवासों का निर्माण भी नहीं हुआ है लेकिन प्रधान द्वारा उनको पूरा भुगतान करा दिया गया है। प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में छात्रवृत्ति प्रधान द्वारा बच्चों को न बांट कर स्वयं प्रधान द्वारा हड़प कर ली गई है।
सदस्यों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने एवं नये प्रधान का चयन कराने की कार्यवाही की जाये।