अन्ना समर्थकों ने पांचवें दिन भी भरी हुंकार, अनशन जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जन लोकपाल विधेयक लाये जाने एवं विदेशों में जमा काला धन स्वदेश वापस लाये जाने हेतु अन्ना हजारे एवं स्वामी रामदेव द्वारा आयोजित सत्याग्रह व आंदोलन जंतर मंतर दिल्ली में किया जा रहा है। उनके समर्थन में पांचवें दिन सर्वोदय मण्डल, आईएसी, पतंजलि योग समिति, बनारस, किसान यूनियन, राजार्य सभा आदि संगठन क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

अनशन कर रहे यदुनंदन लाल गोस्वामी ने कहा कि अन्ना आज से सत्याग्रह शुरू कर रहे हैं। फर्रुखाबाद भी सत्याग्रह करने हेतु पीछे नहीं रहेगा इस आंदोलन को हम सब अन्जाम तक पहुंचा के ही रहेंगे।
रामदेव पाण्डेय ने कहा कि सरकार आंदोलन को असफल किये जाने हेतु कुचक्र कर रही है जबकि यह तय है कि उसे दोनो मांगें समय रहते पूरी कर देनी चाहिए अन्यथा उसका मिशन 2014 समाप्त हो जायेगा।
राममुरारी लाल शुक्ल ने कहा कि बाबा रामदेव एवं अन्ना की मुहिम से भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को ऐहसास हो गया है कि वे राष्ट्रद्रोह के अपराधी हैं और उन्हें ही जेल जाना होगा इसलिए वह लोकपाल विधेयक नहीं लाना चाहते हैं।
लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस बार का सत्याग्रह पूरे देश को निर्णायक दौर में ले जाने हेतु संघर्षरत है केन्द्र सरकार को इसे लाना ही पड़ेगा अथवा उसे जाना होगा। गोपालबाबू पुरवार, देवकीनंदन गंगवार, जवाहर सिंह एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

चन्द्रपाल वर्मा, विद्यानंद आर्य, अतुल शर्मा, मुन्नालाल राजपूत, चन्द्रप्रकाश बाथम, अजय कुमार वर्मा, वैद्य वीरेन्द्र आर्य, रघुवर दयाल कनौजिया, सुबोध अवस्थी, अनिल कुमार, बजरंग बहादुर सिंह, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, सरदार रामपाल सिंह, महेन्द्र पाल सिंह परिहार, राजीव स्वदेशी, ऊषा देवी, अनिल पाल, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।