समर्थकों की भारी भीड़ के बीच अन्ना का अनशन शुरू

Uncategorized

समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज से दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन शुरू कर दिया है। पिछले चार दिन से टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठे थे लेकिन सरकार टस से मस नहीं होती दिख रही है। न तो चौदह मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर और न ही लोकपाल बिल के पास करने को लेकर इसलिए अब अन्ना हजारे सीधे तौर से मैदान में कूद गए हैं।

अब तक अन्ना अपने सहयोगियों का साथ दे रहे थे लेकिन आज से वो भी अनशन पर हैं। उन्होंने शनिवार को सरकार को साफ लहजे में चुनौती देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे मानी नहीं जातीं तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। अन्ना ने कहा कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी।

गौरतलब है कि टीम अन्ना के सदस्यों ने अन्ना से गुजारिश की थी कि वो अनशन पर न बैठें। पहले अन्ना ने इस बात पर अपनी सहमति भी दी थी लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे 29 तारीख से अनशन करेंगे। अन्ना के शनिवार के ऐलान के बाद अनशन पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने उनसे ऐसा नहीं करने का आग्रह किया।

 केजरीवाल ने अन्ना से अपील की कि उनका प्राण देश के लिए जरूरी है और जब उनका स्वास्थ्य सामान्य नहीं है तो उन्हें अनशन पर नहीं बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के तुरंत बाद देश ने गांधी को खो दिया। संपूर्ण क्रांति आंदोलन के बाद देश ने एक बार फिर जल्द ही जेपी को खो दिया और अब देश अन्ना को खोने की जहमत नहीं उठा सकता।

बीते कई दिनों से चुनाव में उतरने को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर अन्ना ने अपनी राय साफ की है। उन्होंने कहा है कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही कोई पार्टी बनाएंगे लेकिन वो और उनकी टीम साफ-सुथरी छवि के लोगों को चुनाव में खड़ा करेगी वो और उनके लोग साफ सुथरी छवि वाले लोगों का प्रचार भी करेगी।

उम्मीदवारों के बारे में में राय मांगी जाएगी और इसके बाद जिन उम्मीदवारों का नाम सामने आएगा उन्हें चुनाव में समर्थन दिया जाएगा। भीड़ पर उठ रहे सवालों पर अन्ना ने तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आंदोलन की कामयाबी के लिए दरअसल जज्बे की जरूरत होती है और जो लोग कम भीड़ को लेकर बात कर रहे हैं दरअसल उनके पास नजर नहीं है और वो चश्मे से सबकुछ देखने की कोशिश कर रहे हैं।

कुल मिलाकर कहा सकता है कि अन्ना के अनशन पर बैठने के बाद सरकार के अड़ियल रुख में नरमी आती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।