नए नए बाप बने तिवारी जी पर सलमान खुर्शीद की सफाई, बोले निजी मामला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इस वक़्त देश ही नहीं विदेशो में भी मीडिया की सुर्ख़ियों में छाये कांग्रेस के 87 साल के बूढ़े कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री/मुख्यमंत्री/राज्यपाल सर्व श्री नारायण दत्त तिवारी पर नयी मुसीबत में कोई कांग्रेसी खड़ा नहीं दिखाई देता| हरीश रावत के बाद कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी नारायण दत्त तिवारी के शेखर तिवारी के बाप होने की कानूनी पुष्ठी के बाद मीडिया को सलाह दी है कि ये उनका निजी मामला है, ज्यादा बखेड़ा खड़ा करने की जरुरत नहीं|

श्री खुर्शीद से जब पुछा गया कि ये कद्दावर कांग्रेसी है| उन पर जो माहौल बना है उससे कांग्रेस की छवि को नुक्सान नहीं पंहुचा तो सलमान ने कहा वे रिटायर हो चुके है| और रिटायर से नफा नुक्सान नहीं होता| जो हुआ वो उनका निजी मामला है|

नारायण दत्त ने अदालत का वक़्त क्यूँ जाया किया| कम से कम वे जो जानते थे कि वे शेखर तिवारी के बाद है, इस पर सलमान ने कहा कि अदालत ने ऐसी कोई टिपण्णी नहीं की| देश के काननों मंत्री होने के नाते उनकी राय पूछे जाने पर वे पल्ला झाड़ते नजर आये| फिलहाल मीडिया और सोशल साईट में सुर्खिया बने तिवारी के बाप बनने पर कांग्रेसी बेचारे खामोश रहने के अलावा कुछ कह सकने की स्थिति में भी नहीं है|