घर के पिछवाड़े से घुसे चोरों ने नगदी जेबर उड़ाये

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): थाना व कस्बा नबावगंज क्षेत्र के मोहल्ला लोधीनगर निवासी सरनाम सिंह के घर के पिछवाड़े की दीवार से कूदे चोरों ने घर के अंदर रखे बक्से को तोड़कर नगदी व जेबर साफ कर दिया।

जानकारी के अनुसार सरनाम सिंह ठिलिया चलाकर व मजदूरी करके पैसा पैदा करता है। उसकी पत्नी उमादेवी बगल में ही मूंगफली की गोदाम में मजदूरी करती है। शनिवार को दोपहर में घर पर ताला लगाकर चले गये। मकान के पीछे की दीवार पर चढ़कर चोरों ने घर के अंदर लगा ताला तोड़कर घर में रखे 19 हजार रुपये सरनाम सिंह के व साढ़े तीन हजार रुपये उसकी पत्नी  निकाल लिये। चोर दो जोड़ी तोड़िया, दो जोड़ी कुन्डल सोने के तथा अन्य गृहस्थी का सामान भी चुरा ले गये। पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है।

 

नकब लगाकर हजारों की नकदी व सामान उड़ाया
कायमगंज। बरसात की अंधेरी रात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने एक मकान की पिछली दीवार में नकब लगाकर नकदी तथा कीमती कपड़ो आदि को चुराकर ले गये।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मई हादीदादपुर निवासी उमेश पुत्र अमरसिंह ने कोतवाली में दी गयी एक लिखित तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात वह परिवार सहित घर के आंगन में सो रहा था। रात के अंधेरे में चोर मकान के दोनों कमरों की पिछली दीवार में नकब लगाकर अन्दर घुस गये और कमरों में रखी कीमती साड़िया तथा बच्चों के नये कपड़े तथा एक पेण्ट में रखे पर्स में से 1900 रूपये व जरूरी कागजात चुरा कर ले गये। सुबह शौच जाते लोगों के बताने पर मामला जानकारी में आया। गैर जरूरी कागजात और पुराने कपडे व अन्य सामान पड़ोस के ही खेत डाल गये। इस सम्बन्ध में कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।