जुआ शराब से परेशान महिलाएं पहुंची डीएम दरबार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के मोहल्ला लालदरबाजा निवासी लगभग दो दर्जन महिलाओं ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से शिकायत की कि मोहल्ले में ही रह रहे कंजड़ जाति के लोगों द्वारा दरबाजे पर शराब बेचे जाने व जुए के अड्डे संजवाने के विरोध में शिकायती पत्र सौंपा। महिलाओं ने कहा इससे उनके पुत्रों पर बुरा असर पड़ रहा है वहीं इन लोगों की उनकी जमीन पर भी निगाह है।

महिलाओं ने जिलाधिकारी को बताया कि मोहल्ले में ही कंजड़ जाति के व्यक्ति राजू व उसकी पत्नी कमलेश शराब का कारोबार करते हैं। शराब के कारोबार के अलावा राजू दरबाजे पर ही जुए के अड्डे को भी सजवाता है। जिससे मोहल्ले वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कंजड़ जाति के लोगों की उनकी जमीन पर भी अवैध कब्जा करने की नियत है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गयी लेकिन पुलिस भी जुए व शराब के अड्डे सजवाने में चौथ वसूल रही है। जिससे उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

महिलाओं ने मांग की है कि जुए व शराब के अड्डे को बंद कराया जाये जिससे उनके समाज को बुरी आदतों से बचाया जा सके। इस अवसर पर रुखमनी, राममूर्ति, सरस्वती, जमुनादेवी, मुन्नीदेवी, शिवरानी, रामवेटी, रावती, शान्ती आदि मौजूद रहीं।