तहसील में अवैध वसूली का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, एसओ ने बांटे जाति प्रमाणपत्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील सदर मे आय/जाति प्रमाणपत्र बनवाने में अवैध वसूली से परेशान छात्रों ने शनिवार को फिर हंगामा किया। उससे भी कई गुना ज्यादा तहसील परिसर के अंदर दलालों के पैर मजबूत होते चले जा रहे हैं। तहसील कर्मचारी स्वयं गायब रहकर अपने प्राइवेट आदमियों (दलालों) के माध्य से वसूली करवाते हैं। दलाल 200 से 500 रुपये तक की वसूली बड़े आराम से अभ्यर्थियों से कर रहे हैं। शनिवार को तहसील परिसर में हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जम कर लाठियां फटकारीं। बाद में मौके पर एसओ मऊदरवाजा ने पहुंचकर खुद प्रमाणपत्र वितरित किये।

कई-कई दिनों तक लाइनों में धक्के खाकर पक चुके अभ्यर्थी आये दिन तहसील में तोड़फोड़ तथा बबाल कर रहे हैं। जो कुछ दिनों से बदस्तूर जारी है। तहसील में दलाल हावी हैं और छात्रों को परेशानी हो रही है। कर्मचारियों की लापरवाही को देखते हुए आज छात्र फिर उग्र हो गये तो पुलिस को मजबूरन लाठी चटकानी पड़ी। जिससे तहसील परिसर में भगदड़ मच गयी। सूचना पर एसओ मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को लाठी चटकाकर शांत कराया तथा खुद अपनी गाड़ी के पास खड़े होकर माइक से छात्रों को शांत रहने की अपील की। इसके बाद एसओ ने खुद प्रमाणपत्र लाकर छात्रों को वितरित किये।

एसओ हरपाल सिंह ने बताया कि तहसील में अव्यवस्था को देखते हुए मजबूरन हमें यह करना पड़ा। तहसील में कर्मचारियों की कमी है या नहीं इस बात का फैसला तहसील प्रशासन करेगा। फिलहाल शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए हमें यह करना पड़ा।