फर्रुखाबाद : उत्तर भारत एरिया के जी ओ सी ले. जनरल एन एस बावा, अति विशिष्ट सेवा मैडल ने सिख लाईट इन्फेन्ट्री रेजिमेन्टल सेन्टर का दिनाँक 27 जुलाई 2012 को दौरा किया। साहब ने अपने भ्रमण के दौरान रेजिमेन्टल सेन्टर के प्रशिक्षण स्तर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सिख लाईट इन्फेन्ट्री रेजिमेन्टल सेन्टर के शहीद स्मारक परिसर में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम 2012 के तहत वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत करते हुये अपने कर कमलों से पौधरोपण किया। इस मौके पर मौजूद रेजिमेन्टल सेन्टर के कमाण्डेन्ट, ब्रिगेडियर आनन्द सिंह रावत, सेना मैडल, अन्य सैन्य अधिकारीगण एवं जवान भी मौजूद थे। ले. जनरल एन एस बावा ने रेजिमेन्टल सेन्टर के शहीद स्मारक के उच्च स्तर की भी सराहना की।
ले. जनरल एन एस बावा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिये बहुउपयोगी हैं, विशेषकर सैन्य परिसर में, क्योंकि पेड़ पौधे एक तरफ हमें शुद्व वातावरण एवं हरियाली युक्त वातावरण उपलब्ध कराते हैं, वहीं दूसरी तरफ आक्सीजन जैसी प्राण वायु मुहैया कराते हैं। जी ओ सी साहब ने सभी का आहवान करते हुये बताया कि फतेहगढ़ छावनी परिशद को हरा-भरा बनाये रखें और प्रदूशण मुक्त वातवरण तैयार करने में अपनी भूमिका निभायें।