फर्रुखाबाद: सदर तहसील में आय, जाति व मूलनिवास प्रमाणपत्रों के लिए मारामारी मची हुई है। दूर दराज से आये छात्रों को निर्धारित तिथि से कई दिन विलम्ब के बाद भी आय, जाति प्रमाणपत्र न मिल पाने से आये दिन छात्र आक्रोषित हो रहे हैं। बीते दिन भी छात्रों ने तहसील में तोड़फोड़ की थी। शुक्रवार को हंगामे के बाद छात्रों ने फिर तोड़फोड़ कर दी।
तहसील सदर जहां एक तरफ आय, जाति व मूलनिवास प्रमाणपत्रों के बनवाने में पूरी तरह से दलालों पर निर्भर हो गया है। न ही इन्हें शासन का भय है और न कानून का। कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि कोई लेखपाल या तहसील का कर्मचारी प्रमाणपत्रों के बनवाने में रिश्वत लेने के मामले में सामने आया तो उसके साथ कार्यवाही की जायेगी। लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारियों ने नया रास्ता खोज निकाला है। जिसका खामियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ता है। तहसील में आज प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब वह कई दिनों बाद प्रमाणपत्र प्राप्त करने में असमर्थ हुए।
गुस्साये छात्रों ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और शीशे, खिड़कियों की जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस बल के पहुंचने पर अभ्यर्थी खिसक गये।