दस-दस रुपये में बिकी अंश दान पेंशन योजना के फार्म की फोटो कापी

Uncategorized

bsaफर्रुखाबाद : जनपद में वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षको को शासन के माध्यम से नवीन अंश दान पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया था | शासन से कई बार पत्र आने के बाद भी विभाग ने अंश दान पेंशन योजना को परवान नही चढाया |गत दिवस हुई प्रदेश स्तर की बैठक में जनपद की प्रगति शून्य पाये जाने पर विभाग के द्वारा जनपद के लेखाधिकारी को कड़ा पत्र लिखा गया था |
जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल खंड शिक्षा अधिकारियो को आदेशित किया की तीन दिन में अंश दान पेंशन योजना के फ़ार्म व्लाक स्तर पर भरवाये जाये | इसी परिपेक्ष में आज बढ़पुर बीआरसी,नगर संशाधन केंद्र पर फार्मो को भरवाया गया | फ़ार्म मौजूद ना होने के कारण शिक्षक इधर उधर भटकते रहे | जिसके बाद फोटो कापी की दुकान पर दस-दस रुपये में फार्म की फोटो कापी लेकर फार्मो को भरा गया | [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]