जाति बदल गोसरपुर की हथियाई प्रधानी ,जांच शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद। बिरादरी बदल कर चुनाव जीते प्रधानजी को अब जेल की हवा खानी होगी। जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर डीएम ने प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश तहसीलदार सदर को दिए हैं। प्रधान के प्रभाव के बूते जांच को ठंडे बस्ते में डलवा दिया था।
मोहम्मदाबाद ब्लाक के गौसरपुर में वर्ष 2010 के ग्राम पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए प्रधान जी विनोद कुमार पुत्र बाबूराम तेली बुरे फंस गए हैं। ठाकुर बिरादरी के होते हुए विनोद ने पिछले चुनाव में पिछड़ा वर्ग सीट का फायदा उठाकर जाति बदल दी और चुनाव में जीत भी गए। शिकायतकर्ता नरेंद्र फौजी ने बिरादरी बदलकर प्रधान बने विनोद की शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी से की थी। शिकायत थी कि विनोद ने जाति ही नहीं बदली अपना नाम भी बदल दिया। वर्ष 2005 के ग्राम पंचायत सदस्य पद पर इन्हीं विनोद ने विमल प्रताप पुत्र भानुप्रताप के नाम से चुनाव लड़कर जीता था। उस समय इन्होंने अपनी जाति ठाकुर दशाई थी। शिकायत पर तत्कालीन कानूनगो हरिविलास ने प्रधान के फेवर में रिपोर्ट दे दी। शिकायत कर्ता ने फिर से जांच के लिए डीएम से मांग की थी। इस पर पुनः से जांच कराई गई। इसमें बिरादरी बदल कर चुनाव लड़ने की पुष्टि हुई है। इस फर्जीबाड़ा पर डीएम ने तहसीलदार सदर को प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम सदर एके लाल ने बताया कि गौसरपुर में प्रधान बने विनोद ने अपना नाम ही नहीं जाति भी बदल दी है। आरक्षण का फायदा लेकर इन्होंने प्रधानी हथिया ली। प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।