ईओ की पिटायी के बाद खुले नाले को बना दिया कुण्ड

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन नाला मछरट्टा पर कई दिनों से जलभराव से जूझ रहे मोहल्लेवासियों ने आक्रोषित होकर जाम लगा दिया था और मौके पर पहुंचे नगर पालिका के ईओ के साथ मारपीट भी कर दी थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आज खुले हुए नाले को कुण्ड का रूप दे दिया गया।

सदर विधायक विजय सिंह के आवास के बाहर नगर पालिका के कर्मचारियों ने कई दिनों से चोक नाले को खोलने के लिए सड़क तोड़ दी थी। जो तकरीबन 20 दिन से खुली पड़ी थी। जिसमें कई मवेशी व बच्चे गिरकर घायल हो गये थे। तकरीबन 10 फुट से अधिक गहरी खुली पड़ी सड़क के गड्ढे में लवलवाता पानी जो किसी बच्चे या जानवर के जान का दुश्मन किसी भी वक्त बन सकता है। जिससे आक्रोषित होकर बीते दिन नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी को नाला मछरट्टा पर पहुंचने पर मोहल्लेवासियों ने जमकर धुनाई कर दी थी। खुले नाले में धक्का देने का भी प्रयास किया था। लेनिक ऐन मौके पर पुलिस बल के पहुंच जाने पर मामला टल गया।

सूचना पर सीओ सिटी विनोद कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को जैसे तैसे शांत किया था। नगर पालिका ने घटना के तुंरत बाद से ही रोड पर खुले नाले के चारो तरफ दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया था। नाले के चारो तरफ तकरीबन एक फुट ऊंची 9 इंच चौड़ी दीवार बना दी गयी। लेकिन क्या इससे चोक नाले का पानी पूरी तरह से निकल पायेगा या बरसात में पानी फिर नाला मछरट्टे को तालाब बनायेगा।