शमशाबाद क्षेत्र के स्कूलों में डीएम का छापा, सिकन्दरपुर महदमूद में खुली बैठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने शुक्रवार को शमशाबाद क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में छापे मारे। छापेमारी के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। छापों के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल भी उनके साथ रहे। जिलाधिकारी ने शमशाबाद के ग्राम सिकंदरपुर महमूद मेें विद्यालय भवन निर्माण के स्थल चयन विवाद को निपटाने के लिए ग्रामीणों की खुली बैठक आहुत की।

विद्यालयों से अक्सर गायब रहने वाले प्राथमिक शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी ने शुक्रवार को शमशाबाद क्षेत्र के स्कूलों में बीएसए को साथ लेकर छापे मारे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई स्कूलों में अनुपस्थित मिले शिक्षकों के विरुद्व जिलाधिकारी ने कार्यवाही के भी निर्देश दिये हैं।

क्षेत्र के ही ग्राम सिकंदरपुर महमूद में नवीन विद्यालय भवन निर्माण के स्थल चयन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। एक पक्ष जहां चयनित भू स्थल को चरागाह बता रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष इसे कब्रिस्तान बताकर विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहा है। स्थल चयन विवाद को लेकर कई बार गांव में तनाव की स्थिति भी बन चुकी है। जिलाधिकारी ने स्थल विवाद को निबटाने के लिए गांव में ग्रामीणों की खुली बैठक बुलायी है।

बैठक में समस्त ग्रामीणों की विद्यालय भवन के सम्बंध में विचार लिए। जिसके बाद स्थल चयन का मामला सुलट गया। वहीं जिलाधिकारी ने जर्जर ग्राम सचिवालय को पुन: निर्माण कराये जाने को भी कहा। बैठक में प्रधान कुंवर जीत सिंह ने एमडीएम में धन न होने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने तत्काल एमडीएम में धन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।