सेवानिवृत्त चकबंदी लेखपाल के विरुद्व एफआईआर के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन सेवानिवृत्त लेखपाल ने अभी तक चार्ज नहीं दिया है जिस कारण चकबंदी की कार्यवाही बाधित हो रही है। ऐसे सेवानिवृत्त लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिये।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने कहा कि जनता दरबार में चकबंदी विभाग से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त होती हैं। यह भी संज्ञान में आया है कि न्यायालय के निर्णय के बाद भी कब्जा नहीं मिल पा रहा है।  सेवानिवृत्त लेखपाल द्वारा चार्ज न देने से कार्यवाही बाधित है। ऐसे सेवानिवृत्त लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। धारा 6 के तहत पांच ग्रामों बुढ़नामऊ, राजेपुर सरायमेदा, जसूपुर, कुटरा एव हैवतपुर गढ़िया की कार्यवाही अपेक्षित है। इन गांवों में तत्काल कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी ने डीडीसी चकबंदी को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों की शिकायतें अधिक संख्या में प्राप्त हुईं हैं वह कैम्प लगाकर निस्तारित करें। शिकायतें सही पायीं जाये ंतो सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्व कार्यवाही की जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपजिलाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर चकबंदी के कामों में धारा 41 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी चकबंदी अधिकारी गरीब एवं असहाय व्यक्ति की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निस्तारण करें।
डीडीसी चकबंदी बुलाकीराम ने बताया कि चकबंदी प्रक्रिया 156 ग्रामों में चल रही है। कुछ ग्राम धारा 6 के तहत हैं। जिनकी कार्यवाही अंतिम चरण में है। शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, चकबंदी अधिकारी मन्नीलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।