जनजागरण मंच की बैठक में सामाजिक बुराइयों पर विचार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जन जागरण मंच की शहर के मोहल्ला शिवनगर कालोनी स्थित कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गिरते मूल्यों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृति के क्षेत्र में विश्व गुरू कहा जाने वाला भारत आज खुद ही दिग्भ्रमित हो चुका है। बैठक में महान स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन लक्ष्मी सहगल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि देश समस्याओं से घिरता जा रहा है। राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं वैचारिक उलझने समाज को मनोरोगी बना रहे हैं। कभी विश्व को रास्ता दिखाने वाला विश्व गुरू दिग्भ्रमित है। चारों तरफ स्वार्थ्य, लूट और मारामारी है।
बैठक में कैप्टन लक्ष्मी सहगल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महामंत्री हर्ष दीक्षित ने कहा कि कैप्टन सहगल की भांति आज फिर महिलाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक समस्याओं के प्रति जागरूक होकर आगे आना चाहिए और दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। यही कैप्टन सहगल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर विद्याप्रकाश दीक्षित, महामंत्री हर्ष दीक्षित, कोषाध्यक्ष वैभव बाजपेयी, उपाध्यक्ष राघव दीक्षित, मीडिया प्रभारी रोहित नंदन तिवारी, विश्वास तिवारी, राहुल दीक्षित, अमर सिंह, उपदेश राठौर, गोविंद शुक्ला, राहुल वर्मा, अतुल पाल, प्रभात  सक्सेना आदि उपस्थित रहे।