जनपद में 72 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता, कायमगंज में सर्वाधिक 22 हजार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद की मतदाता सूची में कुल 72 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता पाये गये हैं। सर्वाधिक 21 हजार 969 डुप्लीकेट मतदाता कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में पाये गये हैं। बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को 31 जुलाई तक इनका सत्यापन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर डुप्लीकेट मतदाता (एसे मतदाता जिनके नाम व पिता के नाम एक ही हैं) की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिये गये थे। इसके लिये विशेष साफ्टवेयर विकसित किया गया था। इस साफ्टवेयर की मदद से जनपद में 72 हजार 423 डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की गयी है। अपर जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 21 हजार 969 डुप्लीकेट मतदाता कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में, 18 हजार 244 सदर फर्रुखाबाद में, 16 हजार 695 अमृतपुर में व 15 हजार 515 डुप्लीकेट मतदाता भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में पाये गये हैं। इन डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कर रिपोर्ट देने के लिये संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर इन डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से हटाये जायेंगे।

जाहिर है कि डुप्लीकेट मतदाओं की इतनी बड़ी संख्या किसी भी प्रत्याशी को जिताने या हराने के लिये पर्याप्त है। वह भी सदर विधानसभा क्षेत्र में जहां विगत चुनाव में जीत का अंतर मात्र 147 वोट ही रहा हो। इन डुप्लीकेट मतदाओं के हटने का प्रभाव अगले लोक सभा चुनाव में भी नजर आ सकता है। शर्त यह है कि आगामी मतदता सूची पुनरीक्षणों के दौरान भी डुप्लीकेट मतदाओं पर नजर रखने के लिये व्यवस्था जारी रहे।