समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से भरपूर बिजली देने का वादा किया था लेकिन वादा तो वादा ही बनकर रह गया है। मेरठ में बिजली नहीं आने पर लोगों ने स्टेशन सप्लाई ऑफिसर को न केवल बंधक बनाया बल्कि उसके गले पर रस्सी डालकर इलाके में घुमाया। इलाके के लोग इतने परेशान हैं कि लोगों ने अपना इफ्तार भी सड़कों पर ही कर डाला।
मेरठ में बिजली न आने से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाए और स्टेशन सप्लाई अफसर को घंटों बंधक बनाए रखा। जब इससे भी लोगों का दिल नहीं भरा तो स्टेशन सप्लाई अफसर के गले में रस्सी डालकर घुमाया। मालूम हो कि मेरठ और इसके आस पास के इलाकों में इन दिनों बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है और रमजान के दौरान रोजेदारों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। सरकार में आने से पहले समाजवादी पार्टी ने जनता से बिजली और पानी के तो खूब वायदे किए लेकिन जब सत्ता में आई तो इन वादों को भूल गई। मेरठ में लोग बदस्तूर रोज बिजली कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जब जनता ने अपने तरीके से इंसाफ किया तो अधिकारी भी सकते में आ गए।
वहीं यूपी के अन्य जिलों में भी लोग अंधाधुंध बिजली कटौती से परेशान हैं। जब जालौन के उरई इलाके में लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान हो गए तो उन्होंने जिला अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों में रोजेदार भी शामिल थे जो इन दिनों बिजली कटौती से कुछ ज्यादा ही परेशान हैं। इलाके के लोग इतने परेशान हैं कि लोगों ने अपना इफ्तार भी सड़कों पर ही कर डाला।