एसडीएम का कोटेदार के यहां छापा, धांधली मिलने पर राशन दुकान सील

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरनपुर टप्पा हवेली के कोटेदार नंदकिशोर द्वारा राशन वितरण में लम्बे समय से धांधली कर रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार एसडीएम सदर से की थी। रविवार को एसडीएम सदर ने छापा मारकर कोटेदार की राशन दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमिततायें पाये जाने पर राशन दुकान सील कर दी गयी।

जानकारी के अनुसार बहोरनपुर टप्पा हवेली के कोटेदार नंदकिशोर द्वारा ग्रामीणों को पूरा राशन न देने व तीन-तीन महीने में एक बार ही राशन बांटे जाने की एसडीएम से शिकायत की गयी। जिस पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने रविवार को कोटेदार नंदकिशोर के यहां छापा मारा। छापे के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने पाया कि 1450 लीटर मिट्टी का तेल होना चाहिए था लेकि मात्र साढ़े 500 लीटर मिट्टी का तेल ही मौके पर मिला। एसडीएम ने तेल भरे ड्रमों को सीज करवा दिया व गांव के ही करन सिंह के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने कहा कि दुकान व अन्य सभी वस्तुएं सील कर दी गयी हैं। कोटेदार के खिलाफ जांच की जायेगी। यदि जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होती है तो इस पर कार्यवाही की जायेगी।