गेहूं लदे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग में गेहूं लदे ट्रक ने शमशाबाद के इमली दरबाजा निवासी साइकिल सवार नसीम पुत्र मोहम्मद वसीम को कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 76ई 9897 पर गेहूं लादकर ट्रक चालक आनंद कुमार पुत्र गंगा चरन शमशाबाद स्थित सरकारी गोदाम में ला रहा था।  जैसे ही फैजबाग में शमशाबाद के लिए मुड़ा तो अशोक कुमार गंगवार की दुकान के सामने पुलिया के पास में साइकिल चालक मोहम्मद नसीम पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी इमली दरबाजा के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में नसीम को पुलिस ने इलाज हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।