एसडीएम ने बूंदी फैक्ट्री पर छापा मारकर भरे सेम्पुल

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कस्बा कमालगंज में लम्बे समय से भारी मात्रा में बूंदी की लघु फैक्ट्री लगाकर किये जा रहे उत्पादन में अनियमितता व मिलावटखोरी की शिकायत पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने शनिवार को छापा मारा। छापे के दौरान गंगा गली की एक बूंदी फैक्ट्र से सेम्पुल भरा।

विदित हो कि कमालगंज में लगभग 15 स्थानों पर भारी मात्रा में बूंदी का निर्माण किया जाता है। मक्के के आटे व नकली तेल से निर्माण की गयी इस बूंदी को जनपद में ही नहीं वल्कि पड़ोसी जनपदों में भी सप्लाई किया जाता है। भारी मुनाफा मिलने के कारण कस्बे में बड़ी तेजी से बूंदी बनाने का धंधा पनप रहा था। जिसकी मिलावटखोरी व अनियमिताताओं की शिकायत एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा से की गयी तो उन्होंने शनिवार को गंगा गली स्थित अनिल कुमार गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता के बूंदी बनाने के कारखाने पर छापा मारा। एसडीएम के छापे से वहां हड़कंप की स्थिति मच गयी। एसडीएम ने वहां पर बूंदी का सेम्पुल भरवाया।

एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने बताया कि बूंदी का सेम्पुल भरवाकर भेज दिया गया है। किसी तरीके से कोई मैटेरियल सील नहीं किया गया है। बूंदी का सेम्पुल फेल होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दायर कराया जायेगा।