दुर्घटना में मृत मासूम के परिजनों ने जाम लगाकर टैक्सी चालकों को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार प्रातः मोहम्मदाबाद के ग्राम सिरोली निवासी सत्यभान राठौर के 6 वर्षीय पुत्र नितिन की टैक्सी दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। शव को लोहिया अस्पताल में रख दिया गया था। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने आवास विकास चौकी के सामने जाम लगा दिया। कई टैक्सी चालकों की धुनाई कर दी।

6 वर्षीय मासूम नितिन अपनी मां गुड्डीदेवी के साथ पेट में गांठों का इलाज कराने लोहिया अस्पताल आ रहा था। नितिन टैक्सी संख्या यूपी 76के 2144 की सीधी तरफ लगी पतली पट्टी पर बैठा था तभी एक अन्य टैक्सी संख्या यूपी 76 के 2968 ने नितिन के टक्कर मार दी थी। जिससे उसे लोहिया अस्पताल लाया गया। सिर में अधिक चोट लगने के कारण उसकी लोहिया अस्पताल में आते-आते मौत हो गयी थी।

घटना के तकरीबन दो घंटे बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इससे पहले शव को लोहिया अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया था। मासूम की मां अकेली लोहिया अस्पताल के गेट पर रोती बिलखती रही।

दो घंटे बाद जब परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे तो काफी आक्रोषित हो गये। उन्होंने पुलिस से मांग की कि फरार टैक्सी चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाये। लेकिन जब कोई पुलिसकर्मी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ तो गुस्साये परिजनों ने एक ट्रैक्टर को ले जाकर आवास विकास चौकी के सामने जाम लगा दिया। जिससे फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसके बाद महिलायें रोड पर बैठ गयीं और गुस्साये मासूम नितिन के परिजनों ने टैक्सी चालकों पर हमला बोल दिया और जमकर धुनाई कर दी। जिसमें कई टैक्सी चालक चुटहिल हो गये। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली के एस एस आई विगन सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाबुझाकर फरार टैक्सी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आश्वासन के बाद परिजन जाम खोलने के लिए राजी हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचे आवास विकास चौकी इंचार्ज
मासूम नितिन की टैक्सी दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उसकी मां गुड्डीदेवी घंटों लोहिया अस्पताल में वेसुध होकर रोती रही। टैक्सी चालक जिसमें बैठकर गुड्डी व नितिन आ रहे थे उन्हें लोहिया अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। टैक्सी को अस्पताल में ही छोड़ दिया। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह को यह भी नहीं पता चला कि आखिर दुर्घटना हुई कहां। परिजन पुलिस के इस रवैये से ही आक्रोषित हो गये। मासूम की मौत के बाद भी पुलिस का कोई भी अधिकारी मौके पर क्यों नहीं आया। क्यों अभी तक शव की लिखापढ़ी नहीं हुई। इससे परिजन आक्रोषित हो गये और बोले जाम लगायेंगे तभी अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे और तभी एफआईआर दर्ज होगी।