छात्रसंघ चुनाव के लिये छात्रों ने जुलूस निकाल सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: डिग्री कालेजों में लिंगदोह कमेटी की शिफारिशों को लागू करते हुए छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने व 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बद्री विशाल कालेज के सैकड़ों छात्रों ने बाइक जुलूस निकाल सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

छात्रों ने मांग की कि लिंगदोह समिति की सभी शिफारिशों एवं सुप्रीम कोर्ट की आज्ञा का पालन करते हुए छात्रसंघ चुनाव अगस्त के प्रथम सप्ताह में कराये जायें। सभी महाविद्यालयों में 31 जुलाई से पहले 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाईं जायें और छात्रों के प्रवेश किये जायें। कालेजों में प्रवेश के बाद शीघ्र पढ़ाई शुरू करवायी जाये। जिससे छात्रों को समुचित ज्ञान मिल सके।
यदि कालेजों में हो रही प्रवेश परीक्षा में दिक्कतों को शीघ्र निस्तारण नहीं किया जाता है तो छात्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे। युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वहीं छात्रों ने मांग की कि कालेजों में असलाह लिए घूमने वाले छात्रों/ नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराया जाये। ताकि कालेजों में पढ़ाई का माहौल बन सके व खून खराबा, लड़ाई झगड़ा इत्यादि भी न होने पाये। छात्रों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 25 प्रतिशत सीटें शीघ्र नहीं बढ़ाईं गयीं तो छात्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी व कई नेताओं के टेम्पो हाई के नारे लगाये। सैकड़ों की संख्या में छात्रों को देखकर कलेक्ट्रेट परिसर में भी अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान प्रलय प्रताप सिंह, अभिषेक त्रिवेदी, अमित पाठक, प्रशांत कुमार दलेला, मनोज शुक्ला, आमोद कुमार माथुर, निशान्त दलेला, दुर्गेश राठौर, पंकज वर्मा, हिमांशु गुप्ता, विपिन मिश्रा, अनुपम तिवारी, विकास सिंह, राजीव सिंह, अखिल पाठक, सरल त्रिवेदी, अभिषेक बाथम, रजनेश कुमार, कमलेश कुमार, रामानंद, विष्णुकांत, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।