अमानक गेंहू देख सीएम खफा

Uncategorized

cmफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के शेखपुर गुमटी के पास बनी मार्केटिंग गोदाम का नगर मजिस्ट्रेट पी के जैन ने निरिक्षण किया| इस दौरान उन्हें गोदाम में अमानक गेंहू का भंडारण मिला| जिस पर वह खफा दिखाई दिये|

सीएम ने अचानक निरिक्षण किया तो अफरातफरी मच गयी| मौके पर मौजूद विपणन सहायक बालकराम से श्री जैन ने उच्च श्रेणी के चावल व गेहूं का नमूना मंगाया जिसके बाद विपणन सहायक ने दोनों के नमूने सीएम के सामने पेश किये| उन्हें दिखाया गया चावल तो ठीक मिला परन्तु गेंहू मानक के अनुरूप नही था| जिस पर सीएम खफा दिखाई दिये| गोदाम पर उपलब्ध खाद्यान्न की सूची में 216 क्विंटल उच्च श्रेणी का चावल व 158 ¨क्वटल उच्च श्रेणी का गेहूं होना चाहिए था| जिसमे चावल तो नगर मजिस्ट्रेट को ठीक मिला परन्तु गेंहू उच्च श्रेणी का नहीं मिला| विपणन सहायक बालकराम ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया की उच्च श्रेणी का गेहूं नहीं आया है। उच्च श्रेणी का गेंहू ना मिलने पर सीएम खफा दिखे|