अवैध वसूली कर रहे टीएसआई को दारू से भरे ट्रक के चालक ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौकी के अन्तर्गत देवरामपुर क्रासिंग के निकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे ट्रैफिक इंचार्ज सुबोध कुमार उपाध्याय को अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक चालक ने जमकर धुन दिया व ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वैसे भी टीएसआई और उसकी एक टीम दिन रात इटावा बरेली हाई-वे पर अवैध धन उगाही में मशगूल रहते है| पुलिस की आमदनी का ये एक बड़ा जरिया भी है| लगभग 5 से 10 लाख रुपये की वसूली इस मार्ग पर वर्षो से हो रही है|

जानकारी के मुताबिक यातायात प्रभारी सुबोध कुमार उपाध्याय अपने दो हमराह सिपाही प्रमोद, कुंवरबहादुर व यातायात दरोगा चन्द्रपाल के साथ देवरामपुर क्रासिंग के निकट चेकिंग कर रहे थे। उसी समय बघार से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे ट्रक संख्या यूपी 82टी 9947 को ट्रैफिक इंचार्ज ने हाथ दिया। ट्रक चालक ने ट्रक को रोक लिया। ट्रैफिक इंचार्ज ने चालक से गाड़ी के कागज मांगे। जिस पर चालक ने आनाकानी कर दी तो ट्रैफिक के एक सिपाही प्रमोद ने चालक पर हाथ चला दिया। जिससे आक्रोषित होकर ट्रक के चालक ने सिपाही प्रमोद पर टाई राड से हमला बोल दिया। यह नजारा देखकर टीएसआई सुबोध कुमार उपाध्याय बीच बचाव करने पहुंचे तो ट्रक में बैठे चालक के अलावा अन्य दो लोगों ने टीएसआई  सुबोध कुमार उपाध्याय व अन्य सिपाही कुंवर बहादुर को जमकर धुन दिया। सिपाहियो और दरोगा को जमकर पीटने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह, आईटीआई चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी मौके पर पहुंचे व दारू से भरे ट्रक को कब्जे में लेकर आईटीआई चौकी में खड़ा करा दिया।

टीएसआई सुबोध कुमार उपाध्याय ने बताया कि कोई विशेष मारपीट नहीं हुई। मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक डीसीएम पर दारू आ रही है जिसको चेक करने हम लोग पहुंचे थे। कागज मांगने पर चालक ने मारपीट शुरू कर दी। क्षेत्रीय लोग धन सिंह शाक्य, धर्मेन्द्र यादव, प्रवीन कुमार ने मुझे बचाया। फिलहाल ट्रक के मालिक का पता नहीं चला है। जांच की जा रही है।