शुक्रवार को शबान महीने की 29 तारीख है. इस दिन चांद नजर आने की संभावना रहती है। इसलिए शुक्रवार को मुसलमान रमजान-उल मुबारक का चांद देखने पर विशेष ध्यान देंगे। चांद नजर आने पर एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हुए जिम्मेवार लोगों व आलीम को सूचना दे ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत ली जा सके।
शुक्रवार को अगर चांद नजर आया, तो इसी दिन से तरावीह पढ़ी जायेगी. शनिवार को रमजान की पहली तारीख होगी व इसी दिन से रोजा शुरू हो जायेगां।