प्रधान लेखपाल व कानून गो की मिलीभगत से हो रहे मनमाने पट्टे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक नबावगंज क्षेत्र के ग्राम कुरार में ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सदस्यों का आरोप है कि प्रधान से लेकर लेखपाल व कानून गो मोटी रकम लेकर मनमाने ढंग से अपात्रों को पट्टे दे रहे हैं। जिससे क्षुब्ध होकर कुरार के ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से शिकायत की।

ग्राम पंचायत कुरार के ग्राम पंचायत सदस्य इतवारीलाल पुत्र रामदीन, ममता पत्नी चन्द्रपाल, अनीता पत्नी मुकेश कुमार, नन्हींदेवी पत्नी जगदीश, अरविंद पुत्र विश्राम सिंह, जयराम पुत्र मंगली, धर्मेन्द्र पुत्र रघुनाथ आदि ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से भेंट कर कहा कि उनके ग्राम कुरार की ग्राम प्रधान सुनीतादेवी पत्नी रामकृष्ण फर्जी रूप से पट्टे करवा रहीं हैं। कार्यवाही रजिस्टर पर हम लोगों के फर्जी हस्ताक्षर बना लिये गये हैं। पट्टे के सम्बंध में कोई भी बैठक नहीं बुलायी गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान के साथ इस काम में लेखपाल व कानून गो की भी मिलीभगत है।

सदस्यों ने जिलाधिकारी को बताया कि सन 1984 में कुछ लोगों के पट्टे किये गये थे। जिसके सम्बंध में करीब तीस लोगों की उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। उच्च न्यायालय ने स्थगन का आदेश भी कर दिया है। इसके बावजदू प्रधान व लेखपाल, कानून गो की मिलीभगत से धड़ल्ले से पट्टे किये जा रहे हैं। जिससे अपात्र भूस्वामी बन रहे हैं और पात्रों को भूमि के नाम पर सिर्फ गालियां दी जा रहीं हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश की छायाप्रति भी जिलाधिकारी को दिखायी। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।