विचित्र बुखार से 13 वर्षीय छात्रा की मौत

Uncategorized

सिवारा । कंपिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिवारा खास निवासी मायादेवी 13 पुत्री रामलाल की तेज बुखार के चलते मंगरबार दोपहर बाद मौत हो गई । छात्रा माया देवी को टायफाइड व मलेरिया बीमारियोँ ने कई दिनोँ से  जकड रखा था ।

छात्रा के पिता रामलाल ने बताया की बेटी बिगत् 12 दिन पूर्व प्राथमिक विघालय सिवारा खास से पढ़कर बापस आ रही थी तभी रास्ते मेँ अचानक  ठंड के साथ तेज बुखार आ गया । ग्राम सिवारा के निज चिकित्सक के यहाँ कई दिनो उपचार कराया । छात्रा का इलाज कायमगंज से कराये जाने के बाद हालत मेँ कुछ सुधार होने के  बाद परिजन घर बापस ले आये । मंगलवार दोपहर बाद अचानक माया देवी को सिर दर्द के साथ तेज बुखार आया और कुछ ही मिनटोँ बाद कक्षा चार मे पढ़ने बाली छात्रा माया देवी ने दम तोड दिया । रामलाल गरीव परिबार का मुखिया है । सूत्रो की माने तो छात्रा माया देवी का एक गरीव परिवार मे पालन पोषण हो रहा था । अच्छा ईलाज मुहैया मिल जाता तो गरीब छात्रा की जान बचाई जा सकती थी । बदलते मौसम के साथ बीमारियोँ ने ग्राम सिवारा मे दस्तक दे दी हैँ ।आये दिन कई बच्चे व ग्रामीणोँ को बीमारियो का शिकार होना पड रहा है ।