योग गुरु बाबा रामदेव 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बाबा रामदेव ने कहा है कि वे अगले महीने अपने विरोध प्रदर्शन के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने पर फैसला करेंगे।
इस बाबत उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं काले धन को देश में वापस लाने और लोकपाल कानून बनने पर जोर दे रहा हूं। समाज, तंत्र और सत्ता में बदलाव लाना जरूरी है। यह कैसे होगा, इसके बारे में फैसला हमारे प्रदर्शन के दौरान लिया जाएगा। अभी मैं सिर्फ संकेतों में बात करना चाहूंगा। हालांकि, भारत स्वाभिमान संगठन के लिए समर्थन जुटा तो मैं मुख्य धारा की राजनीति में आने पर विचार कर सकता हूं।’
योग गुरु से जब पूछा गया कि अन्ना हजारे हमेशा कहते हैं कि अच्छे लोग चुनाव इसलिए नहीं जीत सकते हैं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इस पर योग गुरु ने कहा, ‘हमने बड़े बदलाव देखे हैं। हम ऐसा कर सकते हैं।’
बाबा रामदेव 9 अगस्त से दिल्ली में शुरू हो रहे विरोध प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटाने नागपुर पहुंचे थे। इस विरोध प्रदर्शन का टीम अन्ना भी समर्थन कर रही है। योग गुरु ने यह भी बताया कि अभी यह तय नहीं है कि विरोध प्रदर्शन कब खत्म होगा।