चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में दलित की मौत के बाद जाम

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद से धीरे धीरे यादवों का कहर अन्य जातियों के लोगों पर बढ़ता ही जा रहा है। आम आदमी को आये दिन इनका शिकार होकर जाम, धरना इत्यादि करने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। बीते 8 जुलाई को रोहिला ग्राम के यादवों द्वारा गांव के ही जाटव समुदाय को बुरी तरीके से पीटने के बाद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलावस्था में लोहिया में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी। बीती रात रोहिला निवासी वृद्व बनवारीलाल की मौत हो गयी। रविवार को सुबह वृद्व के परिजनों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।

विदित हो कि निकाय चुनाव निबटते ही प्रत्याशियों ने अब कमजोर व मजलूम मतदाताओं पर कहर ढाना शुरू कर दिया है। ऐसे ही दबंग प्रत्याशी के शिकार दलित ग्रामीण हो गए। जिन्हें मारपीट कर यादव प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने घायल कर दिया। दलितों ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी थी। लेकिन लाख प्रयास करने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ही स्थित ग्राम रोहिला के मोहल्ला रविदास नगर निवासी गोपाल यादव की पत्नी मिथलेश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ीं थी। बीती रात चुनाव परिणाम आने पर मिथलेश यादव चुनाव हार गयीं। हार का ठीकरा गांव के ही जाटव समुदाय पर फोड़ते हुए रविवार को गोपाल यादव व उनके समर्थक सुरजीत, गुड्डू, सर्वेश ने मारपीट करनी शुरू कर दी। रामगोपाल ने दलित ग्रामीणों से कहा कि तुम लोगों ने मुझे वोट नहीं दिये हैं। तुमने लल्लू की पत्नी व नागेन्द्र की पत्नी को वोट दिये हैं।

रामगोपाल व उनके समर्थकों द्वारा मारपीट में रोहिला निवासी 70 वर्षीय बनवारीलाल पुत्र सेवाराम जाटव, 40 वर्षीय सुनील पुत्र नत्थूलाल, 40 वर्षीय राजू पुत्र केदारनाथ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से सभी को छुट्टी दे दी गयी थी। बीती रात बनवारीलाल पुत्र सेवाराम जाटव की मौत हो गयी। जिसकी मौत से गुस्साये परिजनों ने रोहिला मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एएसपी पहुंचे। जिन्होंने कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन अभी भी ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। जाम स्थल पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा भी मौके पर महिला फोर्स के साथ पहुंचीं। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी भी मौके पर पहुंच गये। काफी समझाने बुझाने व कार्यवाही के आश्वासन के बाद पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने जाम खुलवा दिया। एस पी ने मोहम्मदाबाद थाने के चर्चित सिपाही धर्मेन्द्र यादव पर कड़ी कार्यवाही व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती व अन्य कई नेता भी डटे रहे।