सीटें बढ़ाने को लेकर डीएन कालेज के छात्रों ने जाम लगाकर किया हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ क्षेत्र के दुर्गा नरायन डिग्री कालेज में प्रवेश सीटें बढ़ाने को लेकर छात्रों ने कालेज गेट के बाहर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक छात्र कालेज में सीटें बढ़ाने को लेकर कई दिनों से कालेज प्रशासन से मांग कर रहे थे। कालेज प्रशासन के टाल मटोल करने से शनिवार को प्रातः छात्रों का धैर्य जबाब दे गया और वह आंदोलन पर उतर आये। छात्रों ने पहले कालेज में ही नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए छात्र जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। लेकिन जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी कार्यालय में मौजूद नहीं मिले। जिस पर छात्र पुनः जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी करने के दौरान छात्रों ने वापस आकर डीएन कालेज के बाहर जाम लगा दिया और सड़क पर बैठ गये।

काफी देर हंगामा करने के बाद एसडीएम कायमगंज अरुण कुमार उधर से गुजरे तो छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। जैसे तैसे मौका देखकर एसडीएम छात्रों की भीड़ से निकल पाये। जिसके पश्चात छात्र डी एन कालेज के प्राचार्य डा0 पी एच सचदेवा से मिले और सीटें बढ़ाने की मांग की। जिस पर सचदेवा ने एक सप्ताह में यूनीवर्सिटी के आदेश आ जाने के बाद आगे प्रवेश देने का आश्वासन दिया।

इस दौरान आशुतोष दुबे, अनिल दुबे, आलोक दुबे, अमित, अरुण यादव, अंशू, इन्द्रपाल सिंह, राघव द्विवेदी, रचना, हिना खान, देवेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, सुनीता, विनीत, अमित राजपूत, छोटू शुक्ला आदि छात्र मौजूद रहे।