गर्मी से बदहाल छात्रों ने कपड़े उतारकर दी परीक्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आईटीआई प्रवेश हेतु प्रातः पाली में शुरू की गयी प्रवेश परीक्षा में व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी। कमरों के अंदर लाइट तक नहीं लगायी गयी न ही छात्रों के लिए पंखों की व्यवस्था की गयी। गर्मी में बदहाल छात्रों ने कपड़े उतारकर दो घंटे तक परीक्षा दी।

शहर क्षेत्र में 21 केन्द्रों पर 12860 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी। जहां प्रातः पाली में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत का सामना तब करना पड़ा जब  कमरे में लाइट तक मुहैया नहीं थी। मजबूरन छात्रों को अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी। गर्मी से बचने के लिए कई कमरों में पंखे तक नहीं लगाये गये थे। जिससे छात्र भीषण गर्मी में परीक्षा देने के लिए मजबूर दिखे। शहर क्षेत्र के रस्तोगी इंटर कालेज में छात्रों की परीक्षा शुरू होने के बाद कमरे में लाइटें नहीं लग पायीं। दूसरी पाली की परीक्षा सांय दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी।