शर्म करो नगर पालिका: विधायक के दरबाजे पर भी हर-हर गंगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बरसात आते ही जहां शहर के अलग-अलग मोहल्लों में जलभराव हो रहा है, नगर पालिका बरसात में पानी सही से न निकल पाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है लेकिन बीते दो दिन से बारिश न होने से पानी सूख गया। पानी सूखने के बाद भी प्रति दिन सदर विधायक विजय सिंह के दरबाजे पर दोपहर होते-होते नालियों का पानी एकत्र होकर मुख्य मार्ग पर बहने लगता है। फिर शुरू होती है पैदल यात्रियों, छात्र छात्राओं की हर-हर गंगे।

नगर पालिका की कितनी भी कमियां निकालों उनमें हमेशा दो चार कम ही रहेंगीं। अगर जनता दबाव न बनाये तो शायद कर्मचारी कुर्सी पर बैठना तो छोड़िये घर से निकलना भी मुनासिब नहीं समझते। अधिकारी कभी कर्मचारी न होने तो कभी बजट न होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ते रहते हैं। जिसका नतीजा आप तस्वीरों में बखूबी देख सकते हैं। उसमें कहने की कोई आवश्यकता नहीं है।

सदर विधायक विजय सिंह के नाला मछरट्टा स्थित आवास के बाहर नालियां चोक होने की बजह से दोपहर बाद घरों से निकल रहा पानी नालियों के रास्ते होकर सड़क पर आ जाता है और पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। शहर के अंदर पक्की सड़कों के टूटने का मुख्य कारण यह भी है कि सड़कों पर ज्यादातर पानी भरा रहता है। पानी भरे होने की बजह से सड़कें अपने निर्धारित समय से वर्षों पहले ही टूट जाती हैं। लेकिन नगर पालिका के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के द्वारा शासन को ईओ नगर पालिका आर डी बाजपेयी की शिकायत किये जाने के बाद से ईओ बाजपेयी छुट्टी लेकर लखनऊ चले गये। आर डी बाजपेयी के अनुसार वह अपना इलाज कराने लखनऊ गये हैं।