कायमगंज (फर्रुखाबाद) :उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने नगर की लगभग आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारकर घी व अन्य वस्तुओ के सेम्पुल भरे। एसडीएम की छापेमारी की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने फैजबाग स्वास्थ्यकेन्द्र पर भी छापा मारा। जहां पर तैनात डा० श्रीराम भारद्धाज अनुपस्थित मिले व अस्पताल में अत्यधिक गंदगी देख उन्होंने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।
एसडीएम अरुण कुमार दल बल के साथ नगर के शिवा ऐजेन्सी पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घी का सेम्पुल भरवाया। एजेंसी मालिक बाल किशन गुप्ता निवासी मोहल्ला पाठक से अन्य खाद्य सामग्री के बारे में भी पूछताछ की। इसके बाद वे मनोज की गोदाम पर मोहल्ला प्रेम नगर में गए जहां उन्हे गोदाम में ताला लगा मिला। गंगा दरवाजा स्थित रामनाराण गुप्ता के प्रतिष्ठान पर मोहन धारा रिफाइंड का सेम्पुल लिया।
इसके बाद उपजिलाधिकारी तुर्कीपुर स्कूल में नरीक्षण करने पहुंचे जहां पर सबकुछ ठीक देखा वापस लौट आये। उपजिलाधिकारी अरूण कुमार ने फैजबाग स्थित सरकारी अस्पताल में छापा मारा। जहा उन्हे डा श्रीरामभरद्वाज अनुपस्थित मिले। उनकी नजर अस्पताल में पड़ी गंदगी पर गयी तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में उपजिलाधिकारी ने रिपोर्ट जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी को भेज दी।