फर्रुखाबाद: जनपद के माडल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मण्डल रेल प्रबंधक उमेश सिंह ने कहा कि फर्रुखाबाद के लिए शीघ्र चौरी चौरा व उत्कर्स दो ट्रेने चलायी जायेगीं। उन्होंने तकरीबन डेढ़ घंटे से अधिक समय तक स्टेशन का निरीक्षण किया।
अपनी कार द्वारा फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे मण्डल रेल प्रबंधक उमेश सिंह जैसे ही कार से उतरे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश श्रीवास ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बातचीत करने के बाद डीआरएम सीधे माल गोदाम पहुंचे। जहां उन्होंने बारीकी से माल गोदाम का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिये। इसके बाद श्री सिंह सहायक स्टेशन मास्टर के कक्ष में पहुंचे तो उनकी नजर कमरे के अंदर लगे पंखे पर गयी। जिस पर धूल देखकर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद तक चौरी चौरा व उत्कर्स ट्रेन शीघ्र शुरू कर दी जायेंगीं। जिसकी कार्यवाही की जा रही है। मॉडल रेलवे स्टेशन के बाहर शीघ्र ही टीनसेड डलवाया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि बरेली, कासगंज मार्ग पर अभी काम चल रहा है। जिसके खत्म होते ही और कई ट्रेने चालू करने की तैयारी की जा रही है।
मण्डल रेल प्रबंधक निरीक्षण के बाद स्टेशन मास्टर के अलावा अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश देने के बाद पैसेंजर ट्रेन से कासगंज स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए चले गये।