प्रवेश पत्र लेने के लिए आईटीआई में उमड़ी छात्रों की भीड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जगह वही लेकिन लोग नये। बीते कुछ सप्ताह पूर्व बेरोजगारी भत्ते के फार्म जमा करने के लिए शहर क्षेत्र के आईटीआई प्रांगण में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। अब आईटीआई के प्रवेश पत्र पाने के लिए छात्रों की लंबी-लंबी लाइनें लगीं हैं।

अगर आप आईटीआई में प्रवेश पत्र लेने के लिए जा रहे हैं तो नाश्ता पानी करके ही जायें। क्योंकि आईटीआई में बंट रहे प्रवेश पत्र को हासिल करने के लिए आपको लम्बी लाइनें लगानी पड़ सकती हैं। आने वाले 13 जुलाई को आईटीआई की प्रवेश परीक्षा होनी है। जिसको लेकर छात्र प्रवेश पत्र लेने आईटीआई पहुंच रहे हैं। जिससे आईटीआई प्रांगण में काफी भीड़भाड़ नजर आ रही है। कई काउंटर लगाकर प्रवेश पत्र वितरण किये जा रहे हैं इसके बावजूद भी सुबह से लेकर शाम तक छात्रों की लम्बी लम्बी लाइनें लग रहीं हैं। प्रवेशपत्र लेने के लिए मारामारी मची हुई है। आज तो कुछ छात्र पहले प्रवेशपत्र लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गये।

आईटीआई के प्रधानाचार्य के एम सिंह ने प्रवेश पत्र वितरण के मामले में बताया कि वह अभी छात्रों की परीक्षा के लिए पेपर लेने लखनऊ गये हैं। उन्हें प्रवेश पत्र वितरण के सम्बंध में अभी कोई जानकारी नहीं है।