पति से विवाद में नवविवाहिता ने आग लगाकर जान दी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम मढ़िया निवासी मुकेश पुत्र जगदीश की 20 वर्षीय पत्नी निर्मला ने मामूली कहासुनी में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। निर्मला के भाई ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

ग्राम मढ़िया निवासी मुकेश पुत्र जगदीश की शादी 17 फरवरी को थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम नगला माखन निवासी विश्राम सिंह की 20 वर्षीय पुत्री निर्मला के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज सहित हुई थी।
निर्मला मंगलवार को सुबह 9 बजे खाना बना रही थी। जेठ के लड़के को खाना खिलाकर स्कूल भेज दिया। उसके बाद पति पत्नी में मामूली कहासुनी हो गयी। कहासुनी से क्षुब्ध होकर निर्मला ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली व कमरे में भाग गयी। अंदर से दरबाजा बंद कर लिया तो गांव वालों ने दरबाजा तोड़कर निर्मला को बाहर निकाला। तब तक निर्मला की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर आये लड़की के भाई अबधेश पुत्र विश्राम सिंह निवासी माखन नगला अमृतपुर ने थाना नबावगंज में तहरीर दी कि बहनोई मुकेश पुत्र जगदीश, उसकी मां ने बहन की गलादबाकर हत्या कर दी तथा मिट्टी का तेल डालकर ऊपर से आग लगा दी।
अबधेश ने बताया कि हमारी बहन निर्मला को ससुरालीजन आये दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। ससुरालियों ने दहेज में 50 हजार रुपये की मांग व मोटरसाइकिल की मांग की थी। जिसको न देने पर मंगलवार को हमारी बहन की हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सदाबिहारी ने मौके पर जाकर छानवीन की। शव को कब्जे में लेकर नायब तहसीलदार ए के तिवारी के सामने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।