म्यांमार ऑपरेशन का बदला लेने के लिए भारत में घुसे आतंकी!

Uncategorized

armuynortनई दिल्ली: म्यांमार सीमा पर सेना के ऑपरेशन में उग्रवादियों पर जोरदार पलटवार ने आतंकी ग्रुप NSCN-K को भड़का दिया है। सूत्रों के मुताबिक एनएससीएन-के ने पलटवार की योजना बनाई है। इसके मद्देनजर केंद्र ने पूर्वोत्तर के राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि भारतीय सेना ने पहली बार सीमा पार म्यांमार में कार्रवाई कर उग्रवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना और एनएससीएन खाप्लांग गुट के बागियों के सहयोग से ऑपरेशन चलाया जिसमें करीब 30 उग्रवादी मारे गए।4 जून को मणिपुर के चंदेल गांव में उग्रवादियों के हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सक्रिय हो गए। रणनीति को अंजाम देने के लिए डोभाल पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश जाने का कार्यक्रम रद्द कर मणिपुर पहुंचे। इसके बाद आतंकियों पर पलटवार करने की रणनीति तैयार की गई।

ऑपरेशन में पैराशूट कमांडो और वायु सेना के एमआई 17 वी चॉपर का इस्तेमाल हुआ। इंटेलीजेंस एजेंसी द्वारा पहचान किए गए स्थानों पर कमांडो ने कार्रवाई को अंजाम दिया। खास बात ये रही कि ऑपरेशन के दौरान 21वें पैरा कमांडो की टुकड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।सूत्रों के मुताबिक कमांडो ने म्यांमार सीमा के 4-6 किलोमीटर अंदर घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके लिए कमांडोज की दो टीमें बनाई गईं। ऑपरेशन 45 मिनट में पूरा हुआ। सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन को पूरी तरह भारतीय सेना ने अंजाम दिया, म्यांमार ने सिर्फ लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया। इंटेलीजेंस एजेंसियों ने आतंकियों के 6 ठिकाने चिन्हित किए थे।