डीएम का स्कूलों में छापा, अनुपस्थित शिक्षिका निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी मंगलवार को प्रातः अचानक प्राइमरी स्कूलों के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। जिलाधिकारी के स्कूलों में पहुंचते ही स्कूलों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलीं प्राइमरी विद्यालय की अध्यापिका मीनाक्षी मिश्रा के निलंबन के आदेश जिलाधिकारी ने दिये।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी प्रातः दल बल के साथ प्राइमरी विद्यालय तलैया लेन, गाड़ी खाना व नरेन्द्र सरीन के अलावा प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गाड़ीखाना विद्यालय में 8 मई से अनुपस्थित चल रहीं शिक्षिका मीनाक्षी मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये। अचानक पहुंचे जिलाधिकारी ने स्कूलों के अभिलेख खंगालने के अलावा खाद्य सामग्री चेक की। खाद्य सामग्री को लेकर भी डीएम ने अध्यापकों के पेंच कसे।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने तलैया लेन व गाड़ीखाना के प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण के समय अभिलेख खंगालने के दौरान उनकी नजर उपस्थित रजिस्टर पर गयी। जिसमें अध्यापिका मीनाक्षी मिश्रा के हस्ताक्षर 8 मई से नहीं किये गये थे। पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद कोई भी अध्यापक सही जबाब नहीं दे सका। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से मीनाक्षी मिश्रा को निलंबित कर दिया।

अन्य स्कूलों में पहुंचे जिलाधिकारी ने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से भी पूछताछ की। स्कूलों में बने मिड डे मील को भी चखकर चेक किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी इत्यादि में पड़ने वाले मसाले आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के छापे से अध्यापक व प्रधानाध्यापकों में हड़कंप की स्थिति रही।