यूपी निकाय चुनाव : बारिश से मतगणना में हुई देर

Uncategorized

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न हुए निकाय चुनाव के मतदान के बाद शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम शुरू हो गया है, लेकिन शुक्रवार से राज्य में हो रही तेज बारिश ने व बिजली की कमी ने सूबे के कई जिलों में मतदान के काम को प्रभावित किया है। ऐसी जगहों पर मतगणना का काम देरी से शुरू हुआ।

मतगणना के दौरान 12 महापौर, 590 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्षों तथा 10842 पार्षदों की किस्मत का फैसला होना है।

गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, भदोही और रायबरेली में बारिश की वजह से मतगणना का काम देरी से शुरू हुआ जिससे लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया।

सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतगणना केंद्रों पर पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इन जगहों पर पुलिस की रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।